Solutions
संज्ञा को प्राचीन मान्यताओं के आधार पर पाँच भागों में बाँटा गया है|
ये पाँच भाग इस प्रकार हैं-
1. जातिवाचक संज्ञा- ये किसी जाति के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति, बस्तु, स्थान के नाम का बोध कराती हैं|
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा- ये किसी विशेष व्यक्ति, बस्तु, स्थान के नाम का बोध कराती हैं|
3. भाववाचक संज्ञा- जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों या व्यक्तियों के धर्म, गुण, दोष, आकार आदि का ज्ञान हो|
4. समूहवाचक संज्ञा- किसी समूह का बोध कराने वाले शब्द जैसे- सेना, झुण्ड|
5. द्रव्यवाचक संज्ञा- जिन संज्ञा शब्दों से ठोस, तरल, धातु, अधातु आदि का ज्ञान हो|