Please wait...
/
-
संविधान की किस अनुसूची में राजभाषाओं को सम्मिलित किया गया है ?
मूल संविधान में = 14 वर्तमान में = 22
संवैधानिक दृष्टि से हिंदी भारत की भाषा है -
संवैधानिक दृष्टि से हिंदी भारत की राजभाषा है ।
राष्ट्रपति ने राजभाषा आयोग के गठन का आदेश किस वर्ष जारी किया ?
राष्ट्रपति ने राजभाषा आयोग के गठन का आदेश 1955 में जारी किया था ।
राजस्थान के राजकीय विभागों में केवल भाषा और देवनागरी की रबर की मोहरों का उपयेाग कब अनिवार्य किया गया ?
राजस्थान के राजकीय विभागों में केवल भाषा और देवनागरी की रबर की मोहरों का उपयेाग 1976 में अनिवार्य किया गया था ।
ओउम को किस तरह का स्वर कहा जाता है ?
ओउम को प्लुत स्वर कहा जाता है ।
उच्छिष्ट शब्द का विच्छेद है-
त्/द् के बाद श् आये तो त्/द् के स्थान पर च् , और श् के स्थान पर छ् हो जाता है।
नमस्ते का संधि विच्छेद होगा -
: + अघोष आये तो विसर्ग श् ,ष् , स् , में बदलता है। विसर्ग से पहले अ/आ हो तो विसर्ग सृ में बदलता है ।
इनमें से सही संधि विच्छेद का उदाहरण है -
महर्षि = महा + ऋषि
मनोयोग का संधि विच्छेद होगा -
मन: + योग
इनमें से कौनसा शब्द व्यंजन संधि का है ?
उच्छ्वास में व्यंजन संधि का है ।
उच्छ्वास =उत् + श्वास
Correct (-)
Wrong (-)
Skipped (-)