Please wait...
/
-
किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
'ओढ़ना शब्द में उपसर्ग नहीं है , जबकि अन्य सारे विकल्पों में उपसर्ग है। जैसे अपवाद - अप (उपसर्ग) + वाद (शब्द), पराजय = पर (उपसर्ग) + अजय (शब्द) , प्रभाव - प्र (उपसर्ग) + भाव (शब्द)।
स्पृश्य शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?
स्पृश्य शब्द को विलोमार्थक बनाने पर नया शब्द 'अस्पृश्य' बनता है तथा इसमें उपसर्ग 'अ' है। जैसे- अस्पृश्य = अ (उपसर्ग) + स्पृश्य (शब्द)।
निम्नलिखित में उपसर्ग रहित शब्द है ?
जो शब्दांश किसी शब्द के पहले जुड़ते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। सुरेश शब्द उपसर्ग रहित है, जबकि सुयोग = सु (उपसर्ग) + योग (शब्द), वेदश = वि (उपसर्ग) + देश (शब्द) , अत्यधिक = अ (उपसर्ग) + त्यधिक (शब्द) में उपसर्ग है।
'गमन' शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग किया जाता है ?
'गमन' शब्द का विपरीतार्थक शब्द 'आगमन' होता है। इसमें 'आ' उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
'अतिगन्ध' में उपसर्ग है ?
जो शब्दांश किसी शब्द के पहले जुड़ते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते है। जैसे- 'अतिगन्ध शब्द में 'अति उपसर्ग हैं।
'दुस्साहस' में उपसर्ग है ?
उपसर्ग उस शब्दांश को कहते हैं, जो किसी शब्द से पहले जुड़कर उसके अर्थ में या तो विशिष्टता ला देते हैं या उसे बदल देता है। 'दुस्साहस' शब्द में 'दुस् ' उपसर्ग है
अतिरेक में उपसर्ग है ?
उपसर्ग वह शब्दांश है जो किसी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसमें एक विशेष अर्थ ला देते है। जैसे 'हार' शब्द के पहले 'आ' लगाने पर मूलशब्द 'आहार' बनेगा।
'उत्सर्ग ' में उपसर्ग है -
उपसर्ग वह शब्दांश है, जो किसी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसमें एक विशेष अर्थ ला देते हैं। उपसर्ग कहलाते हैं। 'उत्सर्ग' शब्द में 'उत्' उपसर्ग है। 'उत्' उपसर्ग का अर्थ ऊपर, अधिक होता है।
'दु' उपसर्ग का अर्थ है ?
उपसर्ग वह शब्दांश है जो किस शब्द के प्रारंभ से जुड़कर उसमें एक विशेष अर्थ ला देता है। उपसर्ग का अर्थ बुरा, दुष्ट, कठिन होता है।
'कमसिन' में उपसर्ग है-
उपसर्ग- वह शब्दांश, जो किसी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसमें एक विशेष अर्थ ला देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। जैसे - कमसिन (मूल शब्द ) - कम (उपसर्ग) + सिन (शब्द)
Correct (-)
Wrong (-)
Skipped (-)