Please wait...
/
-
तत्सम= "तत्+सम" उसके समान अर्थात ऐसे शब्द जो संस्कृत से हिंदी में आये और ज्यों के त्यों रहे, तत्सम शब्द कहलाते हैं।गर्मी, तत्सम शब्द है जिसका तद्भव रूप घाम होता है, अन्य विकल्पों का तद्भव रूप दिया गया है।कन्दुक = गेंदगर्मी = घामझरन = झरनापुत्र = पूत
दिए गए विकल्पों में "भुजा – बाँह" तत्सम और तद्भव शब्दों का युग्म सही है।सही युग्म - दंड - डंडापत्र - पत्ताबालुका - बालूभुजा – बाँहअन्य तथ्य - तत्सम - तत्सम (तत् + सम = उसके समान) आधुनिक भारतीय भाषाओं में प्रयुक्त ऐसे शब्द जिनको संस्कृत से बिना कोई रूप बदले ले लिया गया है।तद्भव - समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।
तत्सम शब्द - तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।
तद्भव शब्द - समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।कुँअर शब्द तत्सम शब्द है ।
तद्भव – तत्सम
कछुआ – कच्छप
कौड़ी – कपर्दिका
किसान – कृषक
तद्भव= तत्+भाव जिसका अर्थ है विकसित या उससे उत्पन्न होना। अर्थात वे शब्द जो संस्कृत या उससे उत्पन्न हुए हैं। या ऐसे संस्कृत शब्द जो कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिंदी शब्दावली में आ गए।
तत्सम= तत+सम= उसके समान अर्थात ऐसे शब्द जो संस्कृत से हिंदी में आये और ज्यों के त्यों रहे, तत्सम शब्द कहलाते हैं।
बिजली शब्द तद्भव शब्द है अन्य विकल्पो का तत्सम रूप दिया गया है।
तत्सम शब्द – तद्भव शब्द
रात्रि – रात
वेदना – बेदना
लोमश – लोमड़ी
विद्युत – बिजली
विदेशज शब्द - विदेशी भाषाओं से हिंदी में आये शब्दों को विदेशी शब्द कहा जाता है। इन विदेशी भाषाओं में मुख्यतः अरबी, फारसी, तुर्की, अंग्रेजी व पुर्तगाली शामिल है।
उर्दू, तलाश, बेगम शब्द तुर्की भाषा से हिंदी भाषा में लिए गए शब्द है।
तुर्की भाषा के शब्द - उर्दू, मुग़ल, आका, काबू, कालीन, कैंची, कुली, कुर्की, चेचक, चमचा, तोप, तमगा, तलाश, बेगम
● विदेशज / विदेशी / आगत = ( विदेश + ज ) शब्द का अर्थ है - ' विदेश में जन्मा ' । आगत शब्द का अर्थ है - ' आया हुआ ' । हिंदी में अनेक शब्द ऐसे हैं जो हैं तो विदेशी मूल के , पर परस्पर संपर्क के कारण यहाँ प्रचलित हो गये हैं । अतः अन्य देश की भाषा से आये हुए शब्द विदेशज शब्द कहलाते हैं ।
तद्भव शब्द - समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।
दिए गए विकल्पों में वक – वत्स शब्द का तत्सम और तद्भव रूप गलत है अन्य शब्दों का तत्सम और तद्भव रूप सही है।
सही तत्सम और तद्भव -
अक्षत -- अच्छत
संकर शब्द:- वे शब्द जो दो भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बना लिए गए हो उन्हें संकर शब्द कहते है। संकर शब्द विशेष शब्द होते है। जो दो भिन्न-भिन्न भाषाओं के मेल से बने होते है।
टिकिट (अंग्रेजी शब्द ) + घर ( हिंदी शब्द )
Correct (-)
Wrong (-)
Skipped (-)